Present Continuous Tense- ( अपूर्ण वर्तमान काल)
अच्छा अब Present Continuous की हिन्दी में भी पहचान क्या है ये भी हम अच्छे
से समझ लेते हैं, तो जब भी वाक्य के अन्त में रहा है, रही है, रहे हैं, आयें तो समझ
लेना ये Present
Continuous Tense के वाक्य हैं, अब इसके कुछ उदाहरण भी देख हैं,
उदाहरण:-
मोहन दिल्ली जा रहा
है। Mohan is
going to Delhi.
Mohan=Subject
is=Helping Verb
going=main Verb की ing Form
Delhi = Object
अब आप ये सोचते होंगे ये To क्या है, To कहाँ से आ गया तो यह एक preposition हैं, जो direction को बताता है, अभी आप preposition पर ध्यान न दें आप वाक्य बनाएँगे तो preposition धीरे-धीरे खुद अजाएगी
अब हम इसके वाक्य नियम व फोर्मूले के अनुसार इसके वाक्य बनाते हैं, फोर्मूले के अनुसार वाक्य बनाने से बहुत अच्छी तरह से समझ में आता हैं।
Affirmative Sentence(सकारात्मक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिसकी बात
हाँ में हो रही हो तो उसे Affirmative
Sentence कहते हैं,
Rules 1. I के साथ Main verb से पहले am लगेगा।
Rules 2. We, they और You के साथ Main
Verb से पहले Are लगेगा
Rules 3. 3rd Person Singular ,जैसे- He, She, it, Rahul,Neha के साथ Main Verb से पहले is लगेगा।
Rules 4. 3rd Person Plural के साथ Main
Verb से पहले Are लगेगा
हमने अब इसके अच्छे से नियम समझ लिये हैं, अब नीचे दिये गये वाक्यो को फोर्मूलों के साथ बनाएँगे
Formula:-
Subject+is,am,are+ verb 1st form+ing+Object+......
1.मोहन स्कूल जा रहा है।
Mohan is going to School.
2.बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं।
The Children Are Playing cricket.
3.मै सिखा रहा हूँ।
I am teaching
4.मै सीख़ रहा हूँ।
I am learning.
5.मै किताब पढ़ रहा हूँ।
I am Reading a book.
6.नेहा स्कूल जा रही है।
Neha is going to school.
7.हम बाज़ार जा रहे हो।
We are going to Market.
8.वे खाना खा रहे हैं।
They are eating the food.
Negative Sentence(नकारात्मक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिसकी बात
न (not) में हो रही हो नकारात्मक वाक्य कहलाते हैं,
Formula:-
Subject+is,am,are+not+v1+ing+object+...
1. मोहन स्कूल नहीं जा रहा है।
Mohan is not going to school.
2.नेहा बाज़ार नहीं जा रही है।
Neha is going to market
3.हम क्रिकेट नहीं खेल रहे
हैं।
we are not Playing Cricket
4.तुम दुकान नहीं जा रहे हो।
You are not going to shop.
5.हम दिल्ली नहीं जा रहे हैं।
We are not going to Delhi.
Interrogative Sentence(प्रशन वाचक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिसमे
प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना में दिया गया हो उसे Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य) कहते हैं। लेकिन इसमे helping Verb Subject से पहले आती है।
is,am,are+Subject+v1+ing+object+....
1.क्या शीला खाना बना रही है ?
Is sheela cooking the food ?
2.क्या राहुल आगरा जा रहा है ?
Is rahul going to agra ?
3.क्या तुम एक सेब खा रहे हो ?
Are you eating an apple ?
4.क्या वह नाच रही हैं ?
Is she dancing ?
5. क्या लड़कियाँ कमरे
में पढ़ रही हैं ?
Are the girls reading in the room ?
6.क्या तुम कम्प्युटर
नहीं सीख रहे हो ?
Are you not learning Computer ?
7. क्या तुम टहल रहे हो ?
Are you walking ?
Interrogative Negative Sentence(नकारात्मक प्रशन वाचक वाक्य)
Formula:-
is,am,are+Subject+not+v1+ing+object+....
1.क्या रोहन मुंबई नहीं जा रहा है ?
Is Mohan not going to mumbai ?
2.क्या राहुल काम नहीं
कर रहा है ?
Is Rahul not working?
3.क्या आप दिल्ली नहीं जा रहे
हो ?
Are you not going to delhi ?
4.क्या वे अब दिल्ली में काम
नहीं कर रहे हैं ?
Are they not working in delhi now ?
5.क्या आप पार्क में नहीं टहल
रहे हो ?
Are you not walking in the park ?
WH Family Interrogative Sentence
Formula:-
WH Family+is,am,are+Subject+v1+ing+object
ऐसे वाक्य जिसका उत्तर detail में दिये जाये उसे WH Family Interrogative Sentence कहते हैं।
जैसे- How, Who, What, Them, When, ,etc
1.तुम यहाँ क्या कर रहे हो ?
What are you doing here ?
2.तुम मुंबई कब जा रहे हो ?
When are you going to Mumbai ?
3.तुम कहाँ जा रहे हो ?
Where are you going ?
4.तुम कम्प्युटर कैसे
सीख रहे हो ?
How are you leaning computer ?
5.तुम दिल्ली क्यों
नहीं जा रहे हो ?
Why are you going to delhi ?
WH Family
Negative Interrogative Sentence
Formula:-
WH Family+is,am,are+Subject+not+v1+ing+object+...
1.तुम यह चाये क्यों
नहीं पी रहे हो ?
Why are you not drinking this tea ?
2.तुम दूध क्यों नहीं
पी रहे हो ?
Why are you not drinking milk ?
3.तुम दिल्ली क्यों
नहीं जा रहे हो ?
Why are you not going to delhi ?
0 Comments