Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Present Continuous Tense Active To Passive voice Hindi To English

Present Indefinite Tense Active To Passive voice Hindi To English

ऐसे वाक्य जिसमे transitive verb के बाद object की जरूरत हो उस Sentense की Active voice से Passive Voice बनेगी  Present ContinuousTense के वाक्यो के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, आदि वाक्य देखने को मिलेंगे ऐसे ही वाक्यो को Present Continuous Tense कहते हैं। 

अब Active Voice से Passive Voice बनाने के Rools समझ लेते हैं Voice दो तरह की होती हैं Active Voice और Passive Voice  तो ऐसे वाक्य जिसमे Subject की जगह Object और Object की जगह subject का इस्तिमाल किया जाता है उसे Passive Voice कहा जाता है।

जिस वाक्य में Subject पर Focus हो उसे Active Voice कहा जाता है और जिस वाक्य में Object पर Focus हो उसे Passive Voice कहा जाता है। Passive Voice में हमेशा Verb की 3rd form लगाई जाती है। और इसमे हमेशा object पर Focus किया जाता है क्योंकि बिना Object के बिना Passive Voice नहीं बनती है। कोई भी कार्य किसी के द्वारा किया जाता हो उसे Passive Voice कहते हैं इसलिए Passive voice में subject हो या ना हो object होना जरूरी है इसलिए इसमें Object पर Subject से पहले Focus किया जाता है।

Passive Voice का formula :- Object+helping verb(is,am,are) being+v3+by+subject

जैसे - मै क्रिकेट खेल रहा हूँ। (Active Voice)

I am Playing cricket (Active Voice)

क्रिकेट खेला जा रहा है मेरे द्वारा । (Passive Voice)

Cricket is being Played by me.(Passive Voice)


Afiirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Afiirmative Sentence(सकारात्मक वाक्य) बनाते समय सिर्फ

इस Sentence(वाक्य)  की बात हाँ में होती है। न इसमे कोई प्रश्न

किया जाता और न इसकी बात not (न) में होती हैऐसे  वाक्यो

को  Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्यकहते हैं।

Formula:-

1.Subject+is,am,are+v1+ing+object... (Active Voice)

2.Object+is,am,are+being+v3+subject.by (Passive Voice)

1st बाला Active voice का फॉर्मूला है और 2nd बाला Passive Voice का फॉर्मूला है। 

1.नेहा एक आम खा रही है। (Active Voice)

Neha is eating a mango. (Active Voice)

आम खाया जा रहा है नेहा द्वारा। (Passive Voice)

The mango is being eaten by Neha. (Passive Voice)

2.माताजी खाना बना रही हैं। (Active Voice)

The Mother is cooking the food. (Active Voice)

खाना बनाया जा रहा है, माताजी द्वारा। (Passive Voice)

The food is being cooked by the Mother. (Passive Voice)

3. वह चाय बना रही है। (Active Voice)

She is Making the tea. (Active Voice) 

चाय बनाई जा रही है, उसके द्वारा। (Passive Voice)

The tea is being made by her.(Passive Voice)

4. नेहा कम्प्युटर सीख रही है। (Active Voice)

Neha is learning Computer.(Active Voice)

कम्प्युटर सीखा जा रहा है नेहा द्वारा (Passive Voice)

Computer is being learnt by Neha (Passive Voice)

5.रोहन मुझे एक किताब दे रहा है। (Active Voice)

Rohan is giving me a book. (Active Voice)

मुझे एक किताब दी जा रही है रोहन द्वारा (Passive Voice)

I am being given a book by Rohan (Passive Voice)

 Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)

Formula:-
Subject+is/am/are++not+being+v1+ing+object (Active voice)

Object+is,am,are+not+being+v3+by+subject(passive voice)


1.मै अपना मोबाइल उसे नहीं दे रहा हूँ । (Active Voice).
I am not giving  my mobile to him. (Active Voice).
मेरे द्वारा उसे मोबाइल नहीं दिया जा रहा है। (Passive Voice).
He is not being given mobile by me. (Passive Voice).

2.नेहा गाना नहीं  गा रही है। (Active Voice).
Neha is not singing a song. (Active Voice).
नेहा द्वारा गाना नहीं गया जा रहा है। (Passive Voice).
A song is not being a sung by Neha.(Passive Voice).

3.मास्टर जी कक्षा में कम्प्युटर नहीं सीखा रहे हैं।  (Active Voice)
The Teacher is not teaching computer in the class. (Active Voice).
शिक्षक द्वारा कम्प्युटर नहीं सिखाया जा रहा है।(Passive Voice)
Computer is not being tought by teacher in the class.(Passive Voice).
4.मोहन दरबाजा नहीं खोल रहा है। (Active Voice).
Mohan is not opening the door. (Active Voice).
मोहन द्वारा दरबाजा नहीं खोला जा रहा है। (Passive Voice).
The door is not being opened by Mohan.(Passive Voice).

5.राहुल क्रिकेट नहीं रहा है। (Active Voice).
Rahul is not playing cricket. (Active Voice).
राहुल द्वारा क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। (Active Voice).
Cricket is not being played by Rahul. (Passive Voice).

Interrogative sentence
ऐसे वाक्य जिसका उत्तर हाँ या न मे दिया जाता हो ऐसे वाक्यो को Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य) कहते हैं। 

Formula
is/am/are+subject+v1+ing+object (Active Voice).
is/am/are+object+being+v3+by+subject (Passive Voice). 

1.क्या रोहन क्रिकेट खेल रहा है। (Active Voice).
is Rohan being plyed cricket. (Active Voice).
क्या रोहन द्वारा क्रिकेट खेला जा रहा है। 
is cricket being Played by Rohan.
2.क्या तुम अँग्रेजी सीख रहे हो। (Active Voice).
Are you learning English. (Active Voice).
क्या तुम्हारे द्वारा अँग्रेजी सीखी जा रही है।
Are English being learnt by you.
3.क्या बच्चे मैदान में फूटबाल खेल रहे हैं। (Active Voice).
Are the Children playing Football  in the ground. (Active Voice).
क्या बच्चो द्वारा मैदान में फूटवाल खेला जाता है। 
Are Football being played by the Children in the ground.
4.क्या राजू सब्ज़ी बेच रहा है। (Active Voice).
is Raju selling the Vegetable. (Active Voice).
क्या राजू द्वारा सब्जी बेची जा रही है
is The Vegetable being sold by Raju.
5.क्या मोहन आम खरीद रहा है
is Mohan buying the mango
क्या मोहन द्वारा आम खरीदे जा रहे हैं
is the mango being bought by Mohan

Interrogative Negative sentence
1.रोहन क्रिकेट क्यो खेल रहा है। (Active Voice).
Why is Rohan playing cricket. (Active Voice).
रोहन द्वारा क्रिकेट क्यों खेला जा रहा है। 
Why is cricket being Played by Rohan.
2.क्या तुम अँग्रेजी नहीं सीख रहे हो। (Active Voice).
Are you not learning English. (Active Voice).
क्या तुम्हारे द्वारा अँग्रेजी नहीं सीखी जा रही है।
Are English not being learnt by you.
3.क्या बच्चे मैदान में फूटबाल नहीं खेल रहे हैं। (Active Voice).
Are the Children not playing Football  in the ground. (Active Voice).
क्या बच्चो द्वारा मैदान में क्रिकेट नहीं खेला जाता है। 
Are Cricket not being played by the Children in the ground.
4.क्या राजू सब्ज़ी नहीं बेच रहा है। (Active Voice).
is Raju not selling the Vegetable. (Active Voice).
क्या राजू द्वारा सब्जी नहीं बेची जा रही है
is The Vegetable not being sold by Raju.
5.क्या मोहन आम नहीं खरीद रहा है
is Mohan not buying the mango
क्या मोहन द्वारा आम नहीं खरीदे जा रहे हैं
is the mango not being bought by Mohan

Wh Family Interrogative Negative sentence

ऐसे वाक्य जिसमें कोई प्रश्न किया गया हो और उसका  उत्तर detail में दिये जाये उसे WH Family

Interrogative Sentence कहते हैं। बस इसमे is,am,Are  से पहले WH Family और जुड़ जाती है।

Formula:-

Wh Family+is,am,are+subject+v1+ing+object (Active Voice)

Wh Family+is,am,are+object+being+v3+subject+by...(PassiveVoice)


1. रोहन क्रिकेट क्यों खेल रहा है। (Active Voice).
Why is Rohan playing cricket. (Active Voice).
रोहन द्वारा क्रिकेट क्यों खेला जा रहा है। 
Why is cricket being Played by Rohan.

2. तुम अँग्रेजी क्यों सीख रहे हो। (Active Voice).
Why Are you learning English. (Active Voice).
तुम्हारे द्वारा अँग्रेजी क्यों सीखी जा रही है।
Why Are English not being learnt by you.

3.क्या बच्चे मैदान में फूटबाल नहीं खेल रहे हैं। (Active Voice).
Are the Children not playing Football in the ground. (Active Voice).
क्या बच्चो द्वारा मैदान में क्रिकेट नहीं खेला जाता है। 
Are Cricket not being played by the Children in the ground.

4.क्या राजू सब्ज़ी नहीं बेच रहा है। (Active Voice).
is Raju not selling the Vegetable. (Active Voice).
क्या राजू द्वारा सब्जी नहीं बेची जा रही है
is The Vegetable not being sold by Raju.

5.क्या मोहन आम नहीं खरीद रहा है
is Mohan not buying the mango
क्या मोहन द्वारा आम नहीं खरीदे जा रहे हैं
is the mango not being bought by Mohan















Post a Comment

0 Comments