Present Indefinite Tense
( अनिशिचित वर्तमान काल
Present Indefinite Tense को Simple Present Tense (सामान्य वर्तमान काल)
भी कहा जाता है,
हमारे रोज़ होने वाले
काम, हमारी आदते ही Present Indefinite Tense कहलाती हैं
Present Indefinite Tense के जो Sentence (वाक्य) बनाये जाते हैं उस वाक्य के
आखिरी
में ता है, ती
है, ते है, ता हूँ, ते
हूँ, ती हूँ आता है,
जैसे- मोहन स्कूल जाता है।
राहुल दुकान जाता है।
इसमे मोहन के स्कूल जाने की बात हो रही है
और वाक्य के अंत
में ता है तो है, Present Indefinite का वाक्य हुआ
राहुल दुकान जाता है, इस वाक्य
में राहुल के दुकान जाने की बात हो रही है तो
राहुल का दुकान जाना रोज़ का काम है, ये भी
Present
Indefinite tense कहलाएगा।
अब नीचे दिये गये फॉरमूलो के अनुसार हम इसको और भी अच्छी तरह
से समझेंगे
Formula :-
Subject+verb की first form+s/:es+Object...
सबसे पहले Subject लिखते हैं, फिर verb की first form (पहली
क्रिया)लिखते हैं सबसे आखिरी में object लिखते हैं, बाकी के बचे
हुए other word (अन्य शब्द) होते हैं।
अगर subject 3rd person singular (एक वचन) हो तो verb की
first form के अंत में s/es लगेगा और अगर subject 3rd
person plural (बहुवचन हो तो
क्रिया के अंत में s/es नहीं लगेगा
I और YOU SUBJECT के साथ s,es नहीं लगेगा क्योंकि I 1st person है और You 2nd Person
FOR EXAMPLE:-
Rahul go to school- Rahul=subject, goes to= verb ki first form, school = object.
1st Person
मै वहाँ हर रोज़ जाता हूँ- I go there everyday.
2nd Person
तुम एक पत्र लिखते हो - You write a letter.
3rd Person Singular
वह स्कूल जाती है । - She goes to School.
3rd Person Plural
वह अपना पाठ याद
करते हैं। They learn their lesson.
Affirmative Sentece - (सकारात्मक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिसकी बात सिर्फ और सिर्फ हाँ में हो वह Affirmative
sentece कहलाते हैं।
For Example:-
Formula-
Subject+v1+s/es+object+......
1.वह आता है।
He comes.
2.वह स्कूल जाती है।
She goes to school.
3.मोहन बाज़ार जाता है।
Mohan goes to market.
4.हम पार्क में टहलते हैं।
We walk in the park.
5.सूर्य चमकता है।
The sun shine.
6.मोहन हर हफ्ते दिल्ली जाता है।
Mohan goes to Delhi everyday.
Negative Sentense (नकारात्मक वाक्य)
ऐसे वाक्य जहाँ नही में बात हो रही हो Negative Sentence कहलाते हैं।
Rules 1:- I , You और We कर्ता के साथ main verb की 1st form से पहले do not का प्रयोग किया जाता है।
Rules 2- 3rd person Plural के साथ भी do not का प्रयोग करते हैं।
Third Person Plural- They.
Rules 3- अगर 3rd person singular हो तो dose not का
प्रयोग करते हैं, Third Person singular - He,She,it, Rahul.
Formula:-
Subject+v1+do,does+not+object+.....
1.मोहन स्कूल नहीं जाता है ?
Mohan does not go to school ?
2.वह प्रीतिदिन स्नान नहीं करता है ?
He does not take bath everyday ?
3.हम हर दिन पार्क में टहलने नहीं जाते हैं ?
We do not walk in the park everyday ?
4.तुम पतंग नहीं उड़ाते हो ?
You do not fly the kite ?
5.वह रोज़ बाज़ार नहीं जाती है ?
She does not go to market ?
Iterrogative Sentence(प्रशन वाचक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिसमे
प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना में दिया गया हो उसे प्रश्न वाचक
वाक्य कहते हैं।
इन वाक्यो में Do,Does Subject से पहले आता है।
Formula:-
Do,Does+subject+v1+object+....
1.क्या राहुल स्कूल जाता है ?
Does rahul goes To School ?
2.क्या तुम बाज़ार जाते हो ?
Do you go to market ?
3.क्या वे पार्क में टहलने जाते हैं ?
Do They go to walk in the park ?
4.क्या रोहन कम्प्युटर सीखता है ?
Does Rohan learn computer ?
5.क्या वह पुस्तक पड़ता है ?
Does he read a book ?
WH Family Interrogative Sentence.
ऐसे वाक्य जिसका उत्तर detail में दिया जाये वह WH Family
Interrogative Sentence कहलाते हैं। वस इसमे Do या Does
से पहले WH Family और जुड़ जाती
हैं,
WH FAMILY = WHAT, WHEN, WHO, HOW, WHOSE,
WHERE, WHY, ETC.
Formula:-
WH Family+Do,Does+Subject+v1+object+...
1.राहुल हर रोज़ बाज़ार क्यों जाता है ?
Why does Rahul goes to market everyday ?
2.तुम क्रिकेट खेलने कब जाते हो ?
When do you play cricket ?
3.तुम कोनसी किताब चाहते हो ?
Which book do you
want ?
4.राहुल क्या करता है ?
What does Rahul do ?
5.दूध कौन पसंद नहीं करता है ?
Who does not like milk ?
0 Comments