Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Future Continuous tense Hindi to English

 

                          Future Continuous tense 

ऐसे वाक्य जिसका काम भविष्य में हो रहा होगा ऐसे वाक्यो को Future Continuous 

कहते हैं।

अब हम इसकी हिन्दी में पहचान समझ लेते हैं, तो इस वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होगे, ऐसे वाक्य आपको देखने को मिलेंगे इसमे verb की ing form लगती है।


जैसे:- राहुल अपना खाना खा रहा होगा । Rahul will be eating his food.


     Affirmative Sentece - (सकारात्मक वाक्य)

ऐसे वाक्य जिसकी बात सिर्फ और सिर्फ हाँ में हो वह Affirmative sentece कहलाते हैं।


Formula:-

Subject+will/shall+be+v1+ing+object...

1.रमेश स्कूल जा रहा होगा।

Ramesh will be going to school.

2.बच्चे क्रिकेट खेल रहे होंगे। 

The children will be playing cricket.

3.हम कल दिल्ली जा रहे होंगे। 

We shall be going to delhi yesterday.

4.मोहन कार चला रहा होगा। 

Mohan will be Driving car.

5.मै अपनी किताब पढ़ रहा होंगा। 

I shall be reading my book.

6.बच्चे चिल्ला रहे होंगे। 

The children will be crying.

7.नेहा गाना ग रही होगी। 

Neha will be singing.

8.राहुल मुंबई जा रहा होगा। 

Rahul will be going to Mumbai.


           Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)

Negative Sentence में हमेशा not (न) में बात होती हैइसलिये Future Continuous

Tense में subject के बाद will/shall+not+be लगाया जाता हैऔर उसके बाद main

verb की ing form लगाई जाती हैउसके बाद object   आता है।


 Furmula:-

Subject+will/shall+not+be+v1+ing+object...

1.मोहन आगरा नहीं जा रहा होगा। 

Mohan will not be going to Agra.

2.खिलाड़ी क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे। 

The player will not be playing cricket.

3.राहुल पतंग नहीं उड़ा रहा होगा। 

Rahul will not be flying the kite.

4.बच्चे खाना नहीं खा रहे होंगे। 

The children not be eating the food.

5.माताजी खाना नहीं बना रही होंगी। 

The mother will not be cooking the food.


   Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)

ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना में दिया गया

हो उसे Interrogative Negative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य) कहते हैं। लेकिन

इसमे helping Verb will/shall Subject से पहले आती है। और के बाद मे 

subject का इस्तिमाल होता है। उसके बाद be आता है उसके बाद verb की ing

form आती है और अंत में object आता है।


Formula:-


  Will/shall+subject+be+v1+ing+object


1.क्या बच्चे पतंग उढ़ा रहे होंगे ? 

Will the children be flying the kite ?

2.क्या मोहन अपना खाना खा रहा होगा ? 

Will Mohan be eating her food ?

3.क्या बच्चे मैदान में लड़ रहे होंगे?

Will the children be fighting in the ground ?

4.क्या राहुल नदी में नहा रहा होगा ? 

Will Rahul be bathing in the river ?

5.क्या नेहा कम्प्युटर सीख रही होगी ? 

Will Neha be learning Computer ?

 

         Interrogative Negative Sentence


ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना

में दिया गया हो उसे Interrogative Negative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)

कहते हैं। लेकिन इसमे helping Verb (will/shall) Subject से पहले

आती है। और subject के बाद not be  उसके बाद verb की ing Form और अंत

में object आता है। 

Formula:-Will/shall/subject+not+be+v1+ing+object...


1.क्या मोहन खाना नहीं खा रहा होगा ? 

Will Mohan not be eating the food ?

2.क्या बच्चे नहीं खेल रहे होंगे ? 

Will the children not be playing ? 

3.क्या शीला स्कूल नहीं जा रही होगी ? 

Will Sheela not be going to school ?

4.क्या खिलाड़ी क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे ? 

Will the player not be playing cricket ?

5.क्या मोहन हल्दी नहीं खरीद रहा होगा ? 

Will Mohan not be buying turmeric ? 

 

WH Family Interrogative sentence

ऐसे वाक्य जिसका उत्तर detail में दिये जाये उसे WH Family Interrogative

Sentence कहते हैं। बस इसमे Will/Shall से पहले WH Family और जुड़ जाती है।

 

Formula:-

 WH Family+will/shall+subject+be+v1+ing+object....

1.राहुल स्कूल क्यों जा रहा होगा ?

Why will Rahul be going to school ? 

2.तुम आगरा कब जा रहे होंगे ? 

When you be going to Agra ?

3.नेहा अपना काम कैसे कर रही होगी ? 

How will Neha be her working ?

4.बच्चे क्रिकेट कहाँ खेल रहे होंगे ?

Where will the children be playing cricket ?

5.तुम यह कम कैसे कर रहे होगे ? 

How will you be this working ? 

  

WH Family Interrogative Negative sentence

 

ऐसे वाक्य जिसका उत्तर detail में दिये जाये उसे WH Family Interrogative

Negative Sentence कहते हैं। बस इसमे Will/Shall से पहले WH Family और जुड़

जाती है। और subject के बाद not be आता है, उसके बाद verb की ing form

अंत मे object आता है।

 

Formula:-

 WH Family+will/shall+not+be+v1+ing+object...

 

1.रोहन पतंग क्यों नहीं उढ़ा रहा होगा ? 

Why will Rohan not be flying kite ?

 

2.बच्चे स्कूल क्यों नहीं जा रहे होंगे ? 

Why will the children not be going to school ?

 

3.तुम अपनी किताब क्यों नहीं पढ़ रहे होगे ? 

Why will you not be reading his book ?

 

4.शिक्षक बच्चो को क्यों नहीं पढ़ा रहे होंगे ?

Why will the teacher not be teaching to children ?

 

5. मोहन कम्प्युटर क्यों नहीं सीख रहा होगा ? 

Why will Mohan not be learning computer ?

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Post a Comment

0 Comments