Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Future Perfact Continuous Tense Hindi to English

 

    Future Perfact Continuous Tense

ऐसे वाक्य जिसमे  यह पता चलता हैकि कार्य कितने समय से चल रहा

होगा ऐसे वाक्य जिसका समय (timeमहीना (Monthवर्ष (year)

morningसुबह) evening (शाम) after noon (दुपहर) आदि वाक्य

देखने को मिलें इसे Future Perfact Continuous Tense कहा

जाता है।

Future Perfact Continuous tense में sentence के अंत से पहले for या

since का प्रयोग किया जाता है।

Since का प्रयोग Definite वाक्यो के लिए किया जाता है। 

For का प्रयोग Indefinite वाक्यो के लिए किया जाता है।


अब for का कहाँ प्रयोग किया जाता है और Since का कहाँ प्रयोग

किया जाता हैये अब हम अच्छे से समझ लेते हैं। 

तो Since का प्रयोग वहाँ किया जाता है जहाँ clear (साफ) पता चलता

हो कि कार्य कौन से दिन, कौन सा समय कौन से महीने, कौन सी

वर्ष से हो रहा था।

तो since का प्रयोग निश्चित समय के लिये प्रयोग किया जाता है।

जैसे- since morning, since 2 April 2020, since 10 o'clock, since

Yesterday, since Monday etc...

since morning -इसमे definite (निश्चित) पता चलता हैकि कार्य

सुबह से हो रहा होगा ।

since 2 April- -इसमे definite (निश्चित) पता चलता हैकि कार्य

2 April 2020  से हो रहा होगा।

since 10 o'clock- इसमे definite (निश्चित) पता चलता हैकि कार्य

10 बजे  से हो रहा होगा।

since Yesterday-इसमे definite (निश्चित) पता चलता हैकि कार्य

कल से हो रहा होगा।

since Monday-इसमे definite (निश्चित) पता चलता हैकि कार्य

सोमवार से हो रहा होगा।

तो हमने since को अब इतने अच्छे से समझ लिया है कि कभी

किसी भी वाक्य में since अजाये तो हम तुरंत समझ जाएंगे किसी

निश्चित समय की बात हो रही होगी।

 

और for का इस्तिमाल हम तब करते हैं जब clear (साफ) कार्य का

पता नहीं चल पाता हैकि कार्य कब से हो रहा होगा बस इसमे कोई

definite (निश्चित) तारीखदिनमहीनावर्ष आदि clear (साफ) नहीं

बताया जाता है। यह Indefinite (अनिश्चित) समय के लिये

इस्तिमाल किया जाता है।

जैसे:- for two days, for five month, for five years, for six hours etc...

इसमे यह निश्चित नहीं बताया गया है की कौनसे दिन, कौनसे 5

महीने, कौनसे वर्ष, कौनसे घंटेतो ये समय indefinite

(अनिश्चित) हुआ अब नीचे दिये गये Sentence उदाहरण के अनुसार

समझते हैं। 

उदाहरण:-

मोहन सुबह से क्रिकेट खेल रहा होगा।

Mohan have been playing the Cricket since morning.

राहुल 5 महीनो से काम कर होगा। 

Rahul have been working for five month.


Afiirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Afiirmative Sentence(सकारात्मक वाक्य) बनाते समय सिर्फ

इस Sentence(वाक्य)  की बात हाँ में होती है। न इसमे कोई प्रश्न

किया जाता और न इसकी बात not (न) में होती हैऐसे  वाक्यो

को  Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्यकहते हैं।


Formula:-

  subject+will/shall +have been+v1+ing+object...

1.बच्चे सुबह से क्रिकेट खेल रहे होंगे। 

The children will have been playing the cricket since morning.


2.नेहा 2 घण्टे से अपना पाठ याद कर रही होगी। 

Neha will have been learning her lesson for 2 hours.


3.माताजी एक घण्टे से खाना बना रही होंगी। 

The Mother will have been cooking the food for one hour.


4.राहुल सुबह से कार चला रहा होगा। 

Rahul will have been driving car since morming.


5.मोहन 2 महीने से काम कर रहा होगा।

Mohan will have been working for 2 Month.


6.खिलाड़ी मैदान में तीन घण्टे से खेल रहे होंगे। 

The Player will have been playing in the ground for three hours.

 

 

 Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)

Negative Sentence में हमेशा not (न) में बात होती हैइसलिये Future Perfact Continuous Tense में subject के बाद will/shall+have+not+ been लगाया जाता हैऔर उसके  बाद में  verb की ing form लगाई जाती हैउसके बाद object आता है।

Formula:-

subject+will/shall +not+have  been+v1+ing+ object...

1.रोहन सुबह से स्कूल नहीं जा रहा होगा।

Mohan will not have been going to school since morning.

 

2.बच्चे दो दिन से गेम नहीं खेल रहे होंगे।

The children will not have been playing  cricket for two days.

 

3.मै सुबह से अपना कार्ये नहीं कर रहा होंगा। 

I shall not have been my working since morning.

 

4.बच्चे 2 घंटे से पानी नहीं पी रहे होंगे।

The children will not have been drinking water for two hours.

 

5.वह  तीन महीने से इस स्कूल में नहीं पढ़ा रही होगी।

She will not have been teaching for three month.

 

 

Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)

ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना

में दिया गया हो उसे  Interrogative Negative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य) कहते हैं। लेकिन इसमे helping Verb  will/shall Subject 

से पहले आती है। और उसके के बाद मे subject का इस्तिमाल होता है। उसके बाद have been आता है। उसके बाद verb की  ing 

form आती हैउसके बाद object आता है,   अन्त में since/for+time

आता है,   time का मतलब जिस समय में कार्ये किया जाता है वह आता है।

जैसे- since morning तो morning एक time (समय) हुआ। 

for 2 days तो 2 days एक time (समय) हुआ।

 

 Formula:-

Will/shall+subject+have been+v1+ing+object...

1.क्या बच्चे सुबह से खेल रहे होंगे ?

Will the children have been playing cricket since morning ?


2.क्या वह दो महीने से स्कूल में पढ़ा रही होगी ?

Will She have been teaching in the School for two months ?


3.क्या राहुल दो घण्टे से पढ़ रहा होगा ?

Will Rahul have been reading for two hours ?


4.क्या नेहा 2020 से कम्प्युटर सीख रही होगी ?

Will Neha have been learning computer since 2020 ?


5.क्या बच्चे चार दिन से स्कूल आ रहे होंगे ?

Will the children have been comming to school for four days ?

 

Formula:-

Will/shall+subject+not+have been+v1+ing+object+since/for+time


1.क्या माताजी दो दिनसे खाना नहीं बना रही होंगी ?

Will the mother not have been cooking the food for two days ?


2.क्या बच्चे दो दिन से कम्प्युटर नहीं सीख रहे होंगे ?

Will the children not have been learning computer for two days ?


3.क्या खिलाड़ी दो घण्टे से क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे ? 

Will the player not have been playing cricket for two days ?


4.क्या बच्चे 1 घंटे से पार्क में नहीं टहल रहे होंगे ? 

Will the children not have been walking for one hour ?


5.क्या हम 2019 से यह काम नहीं कर रहे होंगे ? 

Shall we not have been this working since 2019 ?

 

 

WH Family Interrogative sentence

ऐसे वाक्य जिसका उत्तर detail में दिये जाये उसे WH Family

Interrogative Sentence कहते हैं। बस इसमे Will/Shall से पहले WH Family और जुड़ जाती है।

 

Formula:-

WH Family+will/shall+not+have been+v1+ing+object+since/for+time

 

1.मोहन 2 दिनसे स्कूल क्यों नहीं जा रहा होगा ?

Why will Mohan have been going to school for two days ?


2.बच्चे सुबह से कहाँ जा रहे होंगे ?

Where the children have been going since morning ?


3.हम मुंबई में दो वर्ष से पढ़ाई कैसे कर रहे होंगे ? 

How shall we have been reading in Mumbai for two years ?


4.राहुल दिल्ली में 2019 से क्या कर रहा होगा ? 

What will Rahul have not doing in delhi since 2019 ?


5.आकाश यह काम सुबह कैसे कर रहा होगा ? 

How will Akash have been this working since morning ?

 

 

WH Family Interrogative Negative sentence

इसमे सिर्फ have been से पहले not और जोड़ दिया जाता है।

 

Formula:- 

WH Family+will/shall+subject+not+have

 been+v1+ing+objcet+since/for+time

 

1.बच्चे सुबह से स्कूल क्यों नहीं जा रहे होंगे ? 

Why will the children not have been going to school since morning ?

 

2.वह सुबह से अपना काम क्यो नहीं कर रही होगी ? 

Why will she not have been her working since morning ?

 

 

3.राहुल 2 घंटे से कार क्यो नहीं चला रहा होगा ?

Why will Rahul not have been driving car for two hours ?

 

4.मोहन 2018 से इस दुकान पर काम क्यो नहीं कर रहा होगा ? 

Why will Mohan not have been working at this shop since 2018 ?

 

5.बच्चे कक्षा में दो महीने से  क्यो नहीं पढ़ रहे होंगे ? 

Why will the children not have been reading in the classroom for two month ?

 


Post a Comment

0 Comments