Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Future Perfact Tense Hindi To English

      Future Perfact Tense  (पूर्ण भविष्य काल)

ऐसे वाक्य जिसका भविष्य में कोई काम हो चुका होगा ऐसे वाक्य को हम Future Perfact Tense कहते हैं।

हिन्दी में इसकी पहचान कोई भी काम हो चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, चूकेंगे,

चुकूंगा, चूकेगी आदि वाक्य आएंगे।

 

    Affirmative Sentece - (सकारात्मक वाक्य)

ऐसे वाक्य जिसकी बात सिर्फ और सिर्फ हाँ में हो वह Affirmative

sentece कहलाते हैं।

 

Formula:-

 Subject+will/shall+have+v3+object...

 

1.मोहन स्कूल जा चुका होगा।

Mohan will have gone to school.

2.माताजी खाना बना चुकी होंगी ।

The Mother will have cooked the food.

3.हम आगरा जा चुके होंगे ।

We shall have gone to Agra.

4.बच्चे नदी में नहा चुके होंगे।

The children will have bathed in the river.

5.मै अपना काम कर चुका होंगा।

I shall have done my work.

6.खिलाड़ी क्रिकेट खेल चुके होंगे।

The player will have played cricket.

7.हम गेंद खेल चुके होंगे।

We shall have played football.

 

            Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

ऐसे वाक्य जिसकी बात not (न) में होती हो ऐसे वाक्य को Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) कहते हैं ।

Formula:-

                               Subject+wiil/shall+not+have++v3+object...

1.रोहन स्कूल नहीं जा चुका होगा।

Rohan will not have gone to school.

2.मोहन ने खाना नहीं खाया होगा। 

Mohan will not have eaten the food 

3.माताजी ने खाना नहीं बनाया होगा।

The Mother will not have cooked the food.

4.लड़को ने यह काम नहीं किया होगा। 

The boys will not have this worked.

5.बच्चे स्कूल नहीं जा चुके होंगे। 

The children will not have gone to school.

 

    Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)    

ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना में दिया गया

हो उसे Interrogative Negative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य) कहते हैं। लेकिन

इसमे helping Verb (will/shall) Subject से पहले आती है। और के बाद मे

subjecका इस्तिमाल होता है। उसके बाद have और verb की 3rd form अंत में

object आता है।

 

Formula:-

 Will/shall+subject+have+v3+object...

 1.क्या मोहन स्कूल जा चुका होगा ?

Will Mohan have gone to school ?

2.क्या रामू अंडे खरीद चुका होगा ? 

Will Ramu have bought the eggs ?

3.क्या नेहा कोचिंग जा चुकी होगी ? 

Will Neha have gone to coaching ?

4.क्या बच्चे अपना पाठ याद कर चुके होंगे ? 

Will the children have read his lesson ?

5.क्या हम यह काम कर चुके होंगे ? 

Shall we have done this work ?

 

             Interrogative Negative Sentence

ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना

में दिया गया हो उसे Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)

कहते हैं। लेकिन इसमे helping Verb (will/shall) Subject से पहले

आती है। और subject के बाद not have उसके बाद verb की 3rd form और अंत

में object आता है। 

Formula:-


         Will/shall+subject+not+have+v3+object...

1.क्या मोहन स्कूल नहीं जा चुका होगा ?

Will Mohan not have gone to school ?

2.क्या बच्चे अपना पाठ याद नहीं कर चुके होंगे ?

Will the children not have learn his lesson ?

3.क्या राहुल बाज़ार से नहीं आ चुका होगा ? 

Will Rahul not have come from the market ?

4.क्या वे दिल्ली नहीं जा चुके होंगे ? 

Will they not have gone to delhi ? 

5.क्या नेहा अपना खाना नहीं खा चुकी होगी ?

Will Neha not have etaen her food ?

 

               WH Family Interrogative Sentence


ऐसे वाक्य जिसका उत्तर detail में दिये जाये उसे WH Family Interrogative

Sentence कहते हैं। बस इसमे Will/Shall से पहले WH Family और जुड़ जाती है।

उसके बाद subject, have, verb की 3rd form अंत में object लगाया जाता है। 

Formula:- 


          WH Family+will/shall+subject+have+v3+object...

1.तुम्हारे आने से पहले यहाँ कौन आ चुका होगा ? 

Who will have come here before you come ?

2.मेरे आने से पहले राहुल काम कैसे कर चुका होगा ?

How will Rahul have worked before I come ?

3.मेरे आने से पहले तुम कहाँ जा चुके होगे ? 

Where will you have gone before I come ?

4.मेरे के दफ्तर जाने से पहले तुम अखबार कैसे पढ़ चुके होगे ?

Haw will you have read newspaper before I come to office ?

5. तुम्हारे आने से पहले राहुल घर क्यों जा चुका होगा ? 

Why will Rahul have gone to  home before you come ?


WH Family Interrogative Negative sentence


Formula:-


  WH Family+will/shall+subject+not+have+v3+object...

1.मेरे आने से पहले तुम खाना कैसे नहीं खा चुके होगे ?

How will you not have eaten the food before I come ?  

2.दफ्तर जाने से पहले तुम मुझसे क्यों नहीं मिल चुके होगे ? 

Why will you not have met you before go to office ?

3.मेरे घर जाने से पहले तुम यह कम क्यों नहीं कर चुके होगे ? 

Why will you not have this worked before go to home ?

4.खिलाड़ी क्रिकेट क्यों नहीं खेल चुके होंगे ?

Why will the player not have played ?   

5.रीना अपना काम क्यों नहीं कर चुकी होगी ? 

Why will Reena not have her work ?


Post a Comment

0 Comments