Past
Indefinite Tense Hindi To English
ऐसे वाक्य जिसमे बीता हुआ कोई कार्य दिखाया गया हो
लेकिन indefinite tense (अनिश्चित काल) का वाक्य हो उसे
Past Indefinite Tense कहते हैं।
अब हम इसकी हिन्दी में पहचान बता देते हैं तो जिस वाक्य के
अंत में या,यी,ये,आ,ई,ए, ता था, ती थे,ते थे, इस तरह के वाक्य आते हो
ऐसे वाक्य को Past Indefinite Tense कहते हैं।
Past
Indefinite Tense में verb की 2nd form use होती है।
उदाहरण:-
मोहन स्कूल गया- Mohan went to school.
इस sentence में go की जगह पर went आया ये went, go की 2nd फॉर्म
कहलाती है।और 2nd फॉर्म सिर्फ past tense में लगती है।तो आप
अच्छे से समझ चुके होंगे अब हम इसको फोर्मूलों के अनुसार और
अच्छे से समझेंगे तो सबसे पहले हम इसमे Affirmative
sentence बनाते हैं।
Afiirmative Sentence(सकारात्मक वाक्य)
Afiirmative Sentence(सकारात्मक वाक्य) बनाते समय सिर्फ
इस sentence(वाक्य) की बात हाँ में होती है न इसमे कोई प्रश्न
किया जाता है और न इसकी बात not (न) में होती है, ऐसे वाक्यो
को (Affirmative Sentence) कहते हैं।
उदाहरण:-
मोहन स्कूल गया- Mohan went to
school.
formula:-
Subject+v2+object...
1.राहुल स्कूल गया ।
Rahul
went to school.
2.मै उससे मिला ।
I
met her.
3. मैंने उसे बुलाया ।
I
called him.
4.राहुल दिल्ली जाता था ।
Rahul
went to delhi.
5.मैंने राहुल से कहा ।
I said to Rahul.
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentence में हमेशा not(न) में बात होती है, इसलिये Past
Indefinite Tense में subject के बाद did not लगाया जाता है, और
उसके बाद main verb की first form लगाई जाती है, उसके
बाद object आता है।
उदाहरण-
वह स्कूल नहीं गयी है।- She did not go to school.
ये जो did है, ये do की 2nd form है, इसलिए go की जगह went नहीं आ
सकता है। क्योंकि एक sentence मे एक ही 2nd form लगेगी इसलिए
हम अब जितने भी sentence Past Indefinite Tense के बनाएगे उसमे
subject के बाद did not ज़रूर लगाएंगे उसके बाद main verb की 2nd
form फिर object आयेगा
Formula:-
subject+did not+v1+object...
1.मैने उसे नहीं मारा।
I
did not kill him.
2.राहुल कल स्कूल नहीं गया
Rahul
did not go to school yesterday.
3. मैंने नेहा को नहीं बुलाया।
I
did not call neha.
4.मैंने अंकुर को नहीं देखा ।
I
did not see Ankur.
5.मैंने तुम्हें नहीं बुलाया ।
I
did not call you.
Interrogative Sentence
ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना
में दिया गया हो उसे Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
कहते हें लेकिन इसमे helping Verb Subject से पहले आती है।
उदाहरण:-
क्या मोहन स्कूल गया- Did Mohan go
to school.
Formula-
did+subject+v1+object
1.क्या राहुल ने खाना खाया ?
Did
Rahul eat the food
2. क्या मोहन मुंबई गया
Did
Mohan go to Mumbai
3.क्या शीला ने खाना बनाया
Did
Sheela cook the food
4.क्या अंकुर ने अंडे खरीदे ?
Did
Ankur buy the eggs
5. क्या बच्चे स्कूल गये
did
the Children go to school
Interrogative Negative Sentence
did+subject+v1+object
1.क्या राहुल ने खाना नहीं खाया ?
Did
Rahul not eat the food ?
2. क्या मोहन मुंबई नहीं गया ?
Did
Mohan not go to Mumbai ?
3.क्या शीला ने खाना नहीं बनाया ?
Did
Sheela not cook the food ?
4.क्या अंकुर ने अंडे नहीं खरीदे ?
Did
Ankur not buy the eggs ?
5. क्या बच्चे स्कूल नहीं गये ?
Did
the Children not go to school ?
WH Family Interrogative sentence
ऐसे वाक्य जिसका उत्तर detail में दिये जाये उसे WH Family
Interrogative Sentence कहते हैं। बस इसमे did से पहले WH Family
और जुड़ जाती है।
जैसे- How, Who,
What, Them, When, ,etc
Formula-
WH
Family+did+subject+v1+object
1.अपने मेरा सेब क्यों खाया
Why
did you eat my Apple
2.मोहन ने क्या कहा
.Why
did Mohan say
.नेहा कहाँ गयी
Where
did Neha go
4..तुम स्कूल कब गये
When
did you go to school
5.दिल्ली कौन गया
Who
did go to delhi
6.यह काम अपने कैसे किया ?
How
did you this work
WH Family Interrogative Negative sentence
ऐसे वाक्य जिसका उत्तर detail में दिये जाये उसे WH Family
Interrogative Sentence कहते हैं। बस इसमे did से
पहले WH Family और जुड़ जाती है और subject के बाद not लगाते हैं।
Formula:-
WH Family+did+subject+not+v1+object
1.शीला स्कूल क्यों नहीं गयी ?
Why
did Sheela not go to school ?
2.मोहन दिल्ली क्यो नहीं गया ?
Why
did Mohan not go to delhi ?
3. राहुल ने अन्डा क्यों नहीं खाया ?
Why
did Rahul not eat an eggs ?
4. नेहा ने यह कम क्यों नहीं किया ?
Why
did Neha not this work ?
5.तुम वहाँ क्यों नहीं गये थे ?
Why
did you not go there ?
0 Comments