Past
Perfact Continuous Tense
ऐसे वाक्य जिसमे यह पता चलता है, कि कार्य कितने समय से चल रहा था
ऐसे वाक्य जिसका समय (time) महीना (Month) वर्ष (year)
morning( सुबह) evening (शाम) after noon (दुपहर) आदि वाक्य
देखने को मिलें इसे Past Perfact Continuous Tense कहा जाता है।
Past Perfact Continuous tense में sentence के अंत से पहले for या
since का प्रयोग किया जाता है,
अब for का कहाँ प्रयोग किया जाता है और Since का कहाँ प्रयोग
किया जाता है, ये अब हम अच्छे से समझ लेते हैं।
तो Since का प्रयोग वहाँ किया जाता है जहाँ clear (साफ) पता चलता
हो कि कार्य कौन से दिन, कौन सा समय कौन से महीने, कौन सी
वर्ष से हो रहा था।
तो since का प्रयोग निश्चित समय के लिये प्रयोग किया
जाता है।
जैसे- since morning, since 2 April 2020, since 10 o'clock, since
Yesterday, since Monday etc...
since morning -इसमे definite (निश्चित) पता चलता है, कि कार्य
सुबह से हो रहा था
since 2 April- -इसमे definite (निश्चित) पता चलता है, कि कार्य
2 April 2020 से हो रहा था।
since 10 o'clock- इसमे definite (निश्चित) पता चलता है, कि कार्य
10 बजे से हो
रहा था।
since Yesterday-इसमे definite (निश्चित) पता चलता है, कि कार्य
कल से हो रहा था।
since Monday-इसमे definite (निश्चित) पता चलता है, कि कार्य
सोमवार से हो रहा था।
तो हमने since को अब इतने अच्छे से समझ लिया है कि कभी
किसी भी वाक्य में since अजाये तो हम तुरंत समझ जाएंगे किसी
निश्चित समय की बात हो रही है।
और for का इस्तिमाल हम तब करते हैं जब clear (साफ) कार्य का
पता नहीं चल पाता है, कि कार्य कब से हो रहा था बस इसमे कोई
definite (निश्चित) तारीख, दिन, महीना, वर्ष आदि clear (साफ) नहीं
बताया जाता है। यह अनिश्चित समय के लिये इस्तिमाल किया
जाता है।
जैसे:-
for
two days, for five month, for five years, for six hours etc...
इसमे यह निश्चित नहीं बताया गया है की कौनसे 2 दिन, कौनसे 5
महीने, कौनसी 5 वर्ष, कौनसे 6 घंटे, तो ये समय indefinite
(अनिश्चित) हुआ अब नीचे दिये गये sentence उदाहरण के अनुसार
समझते हैं।
उदाहरण:-
मोहन
सुबह से क्रिकेट खेल रहा था।
Mohan had been playing the Cricket since
morning.
राहुल
5 महीनो से काम कर रहा था
Rahul had beeing working for five month
Afiirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
Afiirmative Sentence(सकारात्मक वाक्य) बनाते समय सिर्फ
इस Sentence(वाक्य) की बात हाँ में होती है। न इसमे कोई प्रश्न
किया जाता और न इसकी बात not (न) में होती है, ऐसे वाक्यो
को Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) कहते हैं।
Formula:-
subject+had+been+v1+ing+object+since/for+time
1.मोहन सुबह से खाना खा रहा
था।
Mohan had been eating the food since morning.
2.नेहा अपने कमरे में दो दिनसे
पढ़ रही थी।
Neha had been reading her room for 2 days.
3. रोहन
आपको 4 दिनसे बुला रहा था।
Rohan had been calling you for four days.
4.शीला 3 घंटे से गाना गा रही थी ।
Sheela had been singing song for three hours.
5.हम सुबह से पार्क में टहल
रहे थे।
We had been walking in the park since morning.
6.मै यह किताब सुबह से पढ़ रहा
था ।
I had been reading this book since morning.
7.राहुल यह किताब 2 दिनसे पढ़ रहा था।
Rahul had been reading this book for two days.
Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentence में हमेशा not (न) में बात होती है, इसलिये Past Perfact Continuous Tense में subject के बाद had not been लगाया जाता है, और उसके बाद main verb की ing
form लगाई जाती है, उसके
बाद object
आता है।
Formula:-
Subject+had+not been+v1+ing+object+since/for+time...
1.मोहन सुबह से खाना नहीं खा
रहा था।
Mohan had not been eating the food since morning.
2.नेहा अपने कमरे में दो दिन
से नहीं पढ़ रही थी।
Neha had not been reading her room for 2 days.
3. रोहन
आपको 4 दिन से नहीं बुला रहा था।
Rohan had not been calling you for four days.
4.शीला 3 घंटे से गाना नहीं गा रही थी।
Sheela had not been singing song for three hours.
5.हम सुबह से पार्क में नहीं
टहल रहे थे।
We had not been walking in the park since morning.
6.मै यह किताब सुबह से नहीं पढ़
रहा था।
I had been reading this book since morning.
7.राहुल यह किताब 2 दिन से नहीं पढ़ रहा था।
Rahul had not been reading this book for two days.
8.आकाश 2 दिन से खाना नहीं खा रहा था।
akash had not been eating the food for two days.
9.मोहन उस स्कूल में 2015 से नहीं पढ़ रहा था।
Mohan had not been studing in that School since 2015.
Interrogative Negative Sentence
ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना
में दिया गया हो उसे Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
कहते हैं। लेकिन इसमे helping Verb (had) Subject से पहले आती है।
Formula:-
had+subject+been+v1+ing+object+since/for+time...
1.क्या तुम सुबह से पार्क में टहल रहे थे ?
Had you been walking in the park since morning
2.क्या वह 2 घण्टे से किताब पढ़ रहा था ?
Had he been reading the book for 2 hours
3.क्या तुम 2 महीने से कम्प्युटर सीख रहे थे ?
Had you been learning Computer for two month
4.क्या मोहन 4 बजे से cricket खेल रहा था
Had Mohan been playing cricket since 4 o'clock
5.क्या तुम 2 घण्टे से नदी में नहा रहे थे
Had you been bathing in the river for 2 hours ?
Interrogative
Negative Sentence
ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना
में दिया गया हो उसे Interrogative Negative Sentence (प्रश्न वाचक
वाक्य) कहते हैं। लेकिन इसमे helping Verb (had) Subject से पहले
आती है। और के बाद been आता है फिर verb की ing form अंत
में object आता है।
Formula:-
Had+subject+not+been+v1+ing+object+since/for+time+...
1.क्या तुम सुबह से पार्क में नहीं टहल रहे थे ?
Had you not been walking in the park since morning
2.क्या तुम 2 महीने से कम्प्युटर नहीं सीख रहे थे ?
Had you not been learning Computer for two month
3.क्या तुम 2 वर्ष से इस company में काम नहीं कर रहे थे
Had you not been working job this company for two years
4.क्या वह तुम्हें सुबह से
नहीं बुला रहा था
Had he not been calling you since morning
5.क्या तुम दो दिन से यात्रा
नहीं कर रहे थे
Had you not been Traveling for 2 days
6.क्या बच्चे सुबह से नहीं खेल रहे थे ?
Had the children not been playing since morning
WH
Family Interrogative sentence
ऐसे वाक्य जिसका उत्तर detail में दिये जाये उसे WH
Family Interrogative Sentence कहते हैं। बस इसमे had से पहले
WH Family और जुड़ जाती है।
Formula:-
WH
Family+had+subject+been+v1+ing+objcet+time...
1.तुम इस किताब को 2 दिन से क्यों पढ़ रहे थे ?
Why had you been reading this book for two days
2.राकेश 2 महीने से क्या कर रहा था ?
What had rakesh been doing for 2 month
3.तुम 1 वर्ष से इस company में क्या काम कर रहे थे ?
What had you been working this company for one year
4.मोहन 2 दिन से कहाँ जा रहा था ?
Where had Mohan been going for two days
5.कमरे की सफाई रविवार से KOUNकर रहा था ?
Who had been the room cleaning since Sunday
WH Family Interrogative Negative sentence
Formula:-
WH Family+had+subject+not+been+v1+ing+objcet+time...
1..तुम इस किताब को 2 दिन से क्यों नहीं पढ़ रहे थे ?
Why had you not been reading this book for two days
2.शीला सुबह से खाना क्यों नहीं बना रही थी ?
Why had Sheela not been cooking the food since moning
नेहा 2 घण्टे से गाना क्यों नहीं गा रही थी
3.Why had Neha not been singing song for two hours
4.माताजी 5 बजे से खाना क्यों नहीं बना रही थी
Why had The mother not been cooking the food since 5 o'clock
रोहन
दो दिन से स्कूल क्यों नहीं जा रहा था
Why had Rohan not been going to school for two days
0 Comments