Past Perfact Tense Hindi To English
ऐसे sentence (वाक्य) जिसका कोई भी कार्य
भूतकाल में हो चुका था, हो गया था ऐसे वाक्य को Past Perfact Tense कहा जाता है। इसमे verb की 3rd form लगती है।
अब
हिन्दी में इसकी पहचान समझ लेते हैं तो हिन्दी में इस वाक्य के अन्त में चुका था, चुकी थी, चुके थे, आये थे,गये थे, या था, यी थी, ये थे, आदि शब्द देखने को मिलेंगे।
ऐसे वाक्यो को Past
Perfact Tense कहते
हैं।
तो आप
अच्छे से समझ चुके होंगे अब हम इसको फोर्मूलों के अनुसार और अच्छे से समझेंगे तो
सबसे पहले हम इसमे Affirmative Sentence बनाते हैं।
Afiirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
Afiirmative
Sentence(सकारात्मक वाक्य) बनाते समय
सिर्फ इस Sentence(वाक्य) की बात हाँ में होती है न
इसमे कोई प्रश्न किया जाता और न इसकी बात not (न) में होती है, ऐसे (Affirmative Sentence) कहते हैं।
इसमे verb की 3rd form लगती है।
उदाहरण-
राहुल
दिल्ली जा चुका है।-
Rahul had gone to delhi.
Formula:-
subject+had+v3+object...
1.रोहन स्कूल जा चुका है।
Rohan
had gone to school.
2.हम खाना खा चुके हैं।
We
had eaten the food.
3.नेहा अपना पाठ पढ़ चुकी है।
Neha
had read her lesson.
4.बारिश हो चुकी है।
It
had rained.
मै यह
फिल्म देख चुका हूँ।
I
had wached this movie.
अब हम ऐसे वाक्य को समझेंगे जो भूतकाल में एक
के बाद दूसरा कार्य समाप्त होता है तो जब भी ऐसे वाक्य आयें तो पहले बाले वाक्य
में had
के verb की 3rd form लगेगी और दूसरे वाक्य में verb की 2nd form लगेगी और had नहीं लगेगा यानि के दूसरा
वाक्य past
indefinite की तरह
इस्तिमाल होगा ।
उदाहरण:-
मेरे
स्टेशन पहुँचने से पहले राहुल आ चुका था।
Rahul
had come before I reached the station.
बच्चे
के मरने के बाद डॉक्टर नहीं आया था।
The
doctor did not come after had the child.
बच्चो
के आने से पहले माताजी ने खाना बना लिया था।
The
Mother had cooked the food before the children.
बस इसमे आपको ये समझना है, की जब एक साथ दो वाक्य बोले जायें तो Befor (पहले) शब्द अगर किसी भी वाक्य में अजाये तो पहले बाले sentence को Past Perfact की तरह इस्तेमाल करेंगे और दूसरे Sentence को Past indefinite की तरह इस्तिमल करेंगे यदि दूसरा Sentence शुरू होने से पहले After अजाये तो पहला वाक्य Past Indefinite की तरह इस्तिमाल करेंगे और दूसरा वाक्य Past Perfact की तरह इस्तिमाल करेंगे।
Negative
sentence (नकारात्मक
वाक्य)
Negative Sentence में हमेशा not (न) में बात होती है, इसलिये Past Indefinite Tense
में subject के बाद had not लगाया जाता है, और उसके बाद main verb की 3rd form लगाई जाती है, उसके बाद object आता है।
उदाहरण:-
मै कल
स्कूल नहीं गया था।- I
had not gone to school.
Formula:-
Subject+had not+v3+object...
1.मोहन दिल्ली नहीं गया था।
Mohan
had not gone to Delhi.
2.राहुल ने खाना नहीं खाया था।
Rahul
had not eaten the food.
3.नेहा ने पढ़ाई नहीं की थी
Neha
had not read.
4.पिताजी ने यह खबर नहीं पढ़ी
थी।
The
Father had not read this news.
5.चोर के भागने से पहले वहाँ
पुलिस नहीं पहुंची थी।
The
Police had not reached there before the thief run.
Interrogative Sentence
ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्न किया जाता हो और उसका
उत्तर हाँ या ना में दिया गया हो उसे Interrogative Sentence (प्रश्न
वाचक वाक्य) कहते हैं। लेकिन इसमे helping Verb (had) Subject से पहले आती है।
Formula:-
Had+subject+v3+object...
1.क्या तुमने उसे बताया था ?
Had you told him ?
2.क्या मोहन दिल्ली जा चुका था ?
Had Mohan gone to delhi ?
3.क्या माताजी खाना बना चुकी
थीं ?
Had The Mother cooked the food ?
4.क्या तुमने उसकी बेइज्जती की
थी ?
Had you insulted him ?
5.क्या राहुल घर जा चुका था ?
Had Rahul gone to home ?
बस इसमें Subject के बाद had और जोड़ दिया जाता है।
Formula:-
Had+subject+not+v3+object...
1.क्या तुमने उसे नहीं बताया था ?
Had you not told him ?
2.क्या मोहन दिल्ली नहीं जा चुका था ?
Had Mohan not gone to delhi ?
3.क्या माताजी खाना नहीं बना चुकी थीं ?
Had The Mother not cooked the food ?
4.क्या तुमने उसकी बेइज्जती नहीं की थी ?
Had you not insulted him ?
5.क्या राहुल घर नहीं जा चुका था ?
Had Rahul not gone to home ?
ऐसे वाक्य जिसका उत्तर detail में दिये जाये उसे
WH Family Interrogative Sentence कहते हैं। बस इसमे had से
पहले WH Family और जुड़ जाती है।
Formula:-
WH Family+had+Subject+v3+object...
1.मोहन दिल्ली
क्यों गया था ?
Why had Mohan gone to
delhi ?
2.राहुल तुमसे
क्या कह रहा था ?
What had Rahul said
you ?
3.वे दिल्ली कब
गए थे ?
When had the gone to
delhi ?
4. तुमने यह
कैसे किया था ?
How had you this done ?
5.मेरे आने से
पहले राहुल कहाँ गया था ?
Where had Rahul gone before
I came ?
6.मेरे आने के
बाद मोहन कहाँ गया था ?
Where did went Mohan after I
had come ?
WH Family+had+Subject+not+v3+object...
Why had not Mohan gone to delhi ?
2.राहुल ने तुमसे
क्या नहीं कहा था ?
What had rahul not said
you ?
3.नेहा दिल्ली
कब नहीं गयी थी ?
When had Neha not gone to
delhi ?
4. मैंने
तुम्हें कब नहीं बताया था ?
When had I not told you ?
5.राहुल के
दिल्ली जाने के बाद मोहन ने पढ़ाई क्यों नहीं की थी ?
Why did Rahul go to Delhi After Mohan had not study ?
0 Comments