Present Perfact Tense-(पूर्ण वर्तमान काल)
ऐसे वाक्य जिसका काम वर्तमान में पूरा हो चुका हो ऐसे sentece(वाक्य)
को Present perfact tense (पूर्ण वर्तमान काल) कहते हैं।अब हम
इसकी हिन्दी में पहचान देख लेते हैं, तो हिन्दी में जब किसी वाक्य के
अन्त में चुका है, चुकी है, चुके हैं, लिया है, दिया है, पिया है, या है,यी
है, ये हैं, इस तरह के वाक्य अगर अन्त में अजायें तो ऐस वाक्य
Present Pefact Tense-(पूर्ण वर्तमान काल) कहलाते है।
Present Pefact Tense में verb की 3rd form लगती है।
उदाहरण:-
मोहन स्कूल जा चुका है।
मीना खाना खा चुकी है।
राहुल दिल्ली पहुँच गया है।
क्या मोहन स्कूल नहीं गया है।
नेहा आगरा क्यो गयी है।
राहुल ने सेब क्यों लिये हैं।
उपर्युक्त वाक्यो में चुका है, चुकी है, गया है, गयी है, लिये हैं, ऐसे वाक्य
आये हैं तो ऐसे वाक्य आये है, तो इससे साफ पता चलता है काम कार्ये
अभी-अभी पूरा हुआ है, तो इस तरह के दुनिया के जीतने भी वाक्य आयें
तो आप समझलेना Present Pefact Tense-(पूर्ण वर्तमान काल) के
वाक्य हैं। अब ये तो हमने इसके हिन्दी में उदाहरण देख लिये अब हम
इसे हिन्दी वाक्यो को फोर्मूलों के अनुसार हिन्दी से english में tranlate
करेंगे इससे आपके सारे के सारे concept clear हो जाएंगे सिर्फ आपको
थोड़ा सा दिमाग लगाने की ज़रूरत है, और कुछ प्रैक्टिस की जरूरत है,
तो तो अब हम इसके हिन्दी से इंग्लिश वाक्य बनाएगे
तो सबसे पहले हम Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) बनाते
हैं।
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) वह होते हैं जिसकी बात हाँ
में होती हो ना ही इसमे कोई प्रश्न किया गया हो और न कोई बात नहीं
में हो रही हो।
जैसे- मोहन खाना खा चुका है- Mohan
has eaten the food.
Formula-
Subject+has,have+v3+object....
1.मै अपना पाठ याद कर चुका
हूँ।
I have learned my Lession.
2.मोहन स्कूल जा चुका है।
Mohan has gone to school.
3.आज शीला ने खाना बनाया है।
Sheela has cooked the food
today.
4.मै अपना ग्रह कार्ये कर चुका
हूँ।
I have done my home word.
5.राहुल दिल्ली जा चुका है।
Rahul has gone to delhi.
Negative Sentece (नकारात्मक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिसकी बात नहीं में हो रही हो Negative Sentence
(नकारात्मक वाक्य कहलाते हैं। सिर्फ इसमे has,have के बाद not लग
जाता है।
Formula-
Subject+has,have+not+v3+object
1.मोहन दिल्ली नहीं गया है।
Mohan has not gone to delhi.
2.राहुल आज स्कूल नहीं गया है।
Rahul has not gone to school
today.
3.मैंने आम नहीं खाया है।
I have not eaten a mango.
4. नेहा ने खाना नहीं बनाया है।
Neha has not cooked the food.
5.सोनी मेला नहीं गई है।
Soni has not gone to fair.
Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना में
दिया गया हो उसे Interrogative Sentence (प्रश्न वाचक वाक्य) कहते
हैं। लेकिन इसमे helping Verb
Subject से पहले आती है
Formula-
has,have+subject+v3+object
1.क्या मोहन अंडे खा चुका है।
has Mohan eaten the eggs.
2.क्या तुम दिल्ली जा चुके हो ।
have you gone to delhi.
3.क्या वह कोचिंग जा चुका है।
Has he gone to coaching.
4.क्या वह किताब लिख चुकी है।
Has She written a book.
5.क्या तुमने अपना खाना खा
लिया है।
have you eaten your food.
Interrogative Negative Sentence
ऐसे वाक्य जिसमे प्रश्न किया जाता हो और उसका उत्तर हाँ या ना में
दिया गया हो उसे Interrogative Negative Sentence कहते हैं।
लेकिन इसमे helping Verb Subject से पहले आती है और subjec के
बाद not आता है।
Formula-
has,have+subject+not+v3+object
1.क्या तुमने अपना खाना नहीं
खाया है ?
have you not eaten your
food ?
2.क्या मोहन मुंबई नहीं गया
है?
has Mohan not gone to
mumbai ?
3.क्या नेहा कोचिंग नहीं गयी
है ?
Has neha not gone to
Coaching ?
4.क्या उन्होने कपड़े नहीं
खरीदे हैं ?
Have they not bought the
clothes ?
5.क्या मोहन मेले नहीं गया है ?
Has Mohan not gone to
fair ?
WH Family Interrogative Sentence
ऐसे वाक्य जिसका उत्तर detail में दिये जाये उसे WH Family
Interrogative Sentence कहते हैं। बस इसमे has,have से पहले WH
Family और जुड़ जाती है।
जैसे- How, Who, What, Them, When,
,etc
WH Family+has,have+subject+v3+object
1.मोहन दिल्ली क्यों गया है ?
Why has Mohan gone to
delhi ?
2.राहुल ने मेरा सेब क्यों
खाया है ?
Why has Rahul eaten my
Apple ?
3.वे छत पर क्यों गायें हैं ?
Why have they gone on
the roof ?
4.मैंने कम्प्युटर क्यों सीखा
है ?
Why have I leanred
computer ?
5.राहुल ने अंग्रेजी क्यों
सीखी है ?
Why has Rahul not learning ?
WH
Family+has,have+subject+not+v3+object
Why has Mohan gone to
delhi ?
2.राहुल ने मेरा सेब क्यों नहीं खाया है ?
Why has Rahul eaten my
Apple ?
3.वे छत पर क्यों नहीं गयें हैं ?
Why have they gone on
the roof ?
4.मैंने कम्प्युटर क्यों नहीं सीखा है ?
Why have I leanred
computer ?
5.राहुल ने अंग्रेजी क्यों नहीं सीखी है ?
Why has Rahul not learnt
English ?
0 Comments